कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम से चूहे, सांप बिल्ली आदि के घुसने से फोन पर लगेगा पता

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण टिहरी जिले में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश अवैध शराब छापेमारी अक्षय तृतीय के मौके पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगा स्नान कन्नौज --अखिलेश की जीत के लिए पत्नी डिंपल यादव बेटी अदिति मांग रही वोट भारत और ब्रिटेन के बीच रणनीतिक वार्ता कल नई दिल्ली में हुई मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि आज राजस्‍थान के विभिन्‍न भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नाम वापसी के बाद 93 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशी लडेंग़े लोकसभा चुनाव दसवीं की प्रावीण्य सूची में जशपुर की सिमरन शब्बा और बारहवीं में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल पहले स्थान पर फरीदाबाद लोक सभा चुनाव में चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया गया गोरखपुर मे मतदाता जागरूकता हेतु छात्रों ने सजाई रंगोली मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक पीलीभीत में सड़क हादसे में तीन की मृत्यु, चार दर्जन लोग घायल आज का राशिफल मथुरा में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक कैथल जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए रक्तदान शिविर में 326 लोगों ने रक्तदान किया । गृहमंत्री अमित शाह ने कन्नौज में जनसभा को किया संबोधित

कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम से चूहे, सांप बिल्ली आदि के घुसने से फोन पर लगेगा पता

Deepak Chauhan 18-06-2019 17:37:19

जीजेयू के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ट्विंकल और दीपक डांगी ने कोल्ड स्टोरेज मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया है। आप फ्रिज में चूहे, सांप या कोई अन्य जानवर घुसता है तो इसका पता फोन से लगा सकते हैं। यही नहीं आग व शॉर्ट सर्किट का भी पता लगाया जा सकता है और फ्रिज के अंदर के टेंपरेचर को कंट्रोल करके फल सब्जियों का खराब होने से भी बचा सकते हैं। इसे सिर्फ 5 हजार रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

इस प्रोजेक्ट से कोल्ड स्टोरेज सिस्टम की मॉनिटरिंग थिंगरडॉटआईओ ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। सिस्टम के प्रोजेक्ट को बनाने में करीब चार महीने लगे। इसका अधिकतर सामान दिल्ली से मंगवाया गया। अलग-अलग चीजों के लिए टेंपरेचर को प्रोग्रामिंग के जरिए सेट किया गया है। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर विजयपाल व विभागाध्यक्ष दीपक केडिया ने भी प्रोजेक्ट बनाने में स्टूडेंट्स का सहयोग किया है।


इस मॉडयूल पर काम करता है सिस्टम

इस सिस्टम में आरडूनो मॉड्यूल एक माइक्रो कंट्रोलर है। यह सेंसर मॉड्यूल से इनपुट लेता है, जो भी डाटा एकत्रित करता है उसे प्रोजेक्ट पर लगी एलसीडी पर दिखाता है। इसमें किसी कोल्ड स्टोरेज सिस्टम के टेंपरेचर समेत मूवमेंट का डाटा एलसीडी पर दिखेगा। साथ में आपके फोन की ऐप में
दिखने के साथ डाटा अपडेट होता रहेगा। ऑटोमेटिक मोड के जरिए एग्जोस्टिक फैन ऑन हो जाएगा। मेनुअल मोड के जरिए टेंपरेचर सेट कर सकते हैं। पीआईआर सेंसर फ्रिज कोल्ड स्टोरेज सिस्टम के अंदर की हलचल को डिटेक्ट कर सकते हैं। हलचल होने पर अलार्म बज जाएगा। इससे पता लग जाएगा की फ्रिज के अंदर रखी चीज सुरक्षित है या नहीं।


फ्रिज के अंदर बदल सकते हैं टेंपरेचर

हम फल, सब्जियों, डेयरी प्रोडक्ट को अधिक समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। इसके जरिए फ्रिज के अंदर का टेंपरेचर कम या ज्यादा करके चीजों को खराब होने से बचा सकते हैं। फल-सब्जियों को सड़ने से बचा सकते हैं। वहीं, फलों में किसी सड़े हुए फल का पता लगा सकते हैं। 


प्रोजेक्ट में इनका किया इस्तेमाल

आईआर सेंसर: फायर सेंसर है, शॉर्ट सर्किट या आग को डिटेक्ट कर सकता है। 

पीआईआर सेंसर: चूहे-सांप को पकड़ लेता है। 

एलडीआर: यह सेंसर में लगी लाइट को कंट्रोल करता है। 

2 गैस सेंसर: एम-क्यू 135, एम क्यू 04 - कोई चीज सड़ रही है उसकी बदबू को भी डिटेक्ट कर सकते हैं। कोई गैस एक्सट्रा है तो उसे हटा भी सकती है, एग्जास्ट ऑन करके। 

आइओटी: यह एक टेक्नोलॉजी है, जिससे प्रोजेक्ट को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं।

बीएचटी इलेवन: यह टेंपरेचर आर्द्रता को माप सकता है। 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :